खुशखबरी : सिंगल ऐप में मिलेगा Google Meet और Google Duo का मजा, जानें तरीका –

Google ने आज (01 जून 2022) को घोषणा की कि वह अपने दो वीडियो-कॉलिंग ऐप, डुओ और मीट को एक ही प्लेटफॉर्म में मिला रहा है। बहुत जल्द, केवल गूगल मीट होगा, और गूगल को उम्मीद है कि यह एक ऐसा कॉलिंग ऐप हो सकता है जिसका उपयोग उपयोगकर्ताओं अपने जीवन में लगभग हर जगह आसानी से कर सकता है।
गूगल ने अपने दो पॉप्युलर ऐप्स के मर्जर का निर्णय लिया है। मतलब गूगल Duo ऐप को गूगल Meet में जोड़ दिया जाएगा। गूगल ने साल 2020 में गूगल Duo ऐप को बंद करने के सकेंत दिए थे। लेकिन अब गूगल की तरफ से ऑफिशियल तौर पर एक ब्लॉग पोस्ट करके गूगल डुओ ऐप को गूगल मीट के साथ मर्ज करने का ऐलान किया है।
Zoom को मात देने के लिए लॉन्च होगा Google Meet
गूगल की तरफ से साल 2020 में गूगल डुओ (Duo) ऐप को बंद करने का निर्णय लिया था। वही गूगल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) की टक्कर में एक अलग ऐप गूगल मीट पेश किया था। जहां G-Suit यूजर्स यानी बिजनेस और इंटरप्राइजेज यूजर्स के साथ ही पर्सनल जीमेल (GMail) यूजर्स अपने वीडियो को होस्ट कर पाएंगे।
Google Duo यूजर्स को नहीं डाउनलोड करना होगा नया ऐप्स
गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, तो गूगल डुओ (Duo) ऐप Android और iOS पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अगर आप गूगल डुओ (Duo) यूजर्स हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मतलब आपको कोई नया ऐप नहीं डाउनलोड करना होगा. डुओ यूजर्स खुद-ब-खुद गूगल मीट ऐप पर शिफ्ट हो सकेंगे।
आसान भाषा मे – गूगल Duo क्या है ?

गूगल डुओ (Duo) एक Video (वीडियो) और Voice Calling (वॉइस कॉलिंग) Application है, जिसे गूगल की तरफ से बनाया गया है। इस ऐप को 16 अगस्त 2016 को लॉन्च किया गया था। यह एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म है। यह ऐप बिलकुल मुफ्त है। इस ऐप के जरिए आप ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं। जहां अपने फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ चैट और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस ऐप को एंड टू एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट पेश करता है।
आसान भाषा मे – गूगल Meet क्या है ?

गूगल, सभी के लिए एंटरप्राइज़-ग्रेड की वीडियो कॉन्फ़्रेंस सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। अब गूगल खाते (Account) का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति वीडियो मीटिंग शेड्यूल सकता है। हर मीटिंग के लिए एक साथ 100 लोगों को न्योता भेज कर साथ जोड़ सकता है और एक घंटे तक मुफ़्त में मीटिंग कर सकता है।