Rajasthan E Pass – Apply Covid-19 Lockdown E Pass, Status Check (राजस्थान लॉकडाउन ई पास आवेदन)

Rajasthan Lockdown E Pass – Apply, Status Check – कई दिनों के लम्बे इंतज़ार के बाद आख़िरकार राजस्थान सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारिओं ने राजस्थान में कोविड-19 लॉकडाउन के चलते आम नागरीकों आ रही समस्याओं के निवारण के लिए एक बार पुनः ई-पास (Rajasthan E-Pass) के आवेदन की सुविधा दिनांक 17-May-2021 से इसकी आधिकारिक Website पर शुरू कर दी है।

नागरिकों को Lock Down E Pass प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसकी पूरी जानकारी Step-By-Step निम्न प्रकार दी गयी है। इस जानकारी के ज़रिये आप घर बैठे अपने Computer/Laptop या अपने Mobile का उपयोग करके आसानी से अपने लिए या अपने परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के लिए E-Pass का आवेदन कर सकते है। साथ ही साथ अपने आवेदन की स्थिति भी जांच सकते है।

राजस्थान के ज़िले जैसे – जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर, अलवर, जयपुर, कोटा और अन्य शहरों में आम जान को आ रही समस्याओं चलते के लिए कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आपातकालीन सेवाओं के लिए ई-पास जारी करवाने के लिए नागरिकों को सर्वप्रथम राजस्थान सरकार की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना आवशयक है।

Rajasthan E Pass –

राजस्थान राज्य के लगभग सभी जिलों में अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए (जो कि कोविड -19 की रोकथाम के लिए अनिवार्य भी है) सभी आम जन की आसानी के लिए ई-पास सुविधा शुरू की गई है ।

E-Pass प्राप्त करने के लिए आपको (व्यक्तिगत या किसी कंपनी) को https://epass.rajasthan.gov.in/ URL या RajCop Citizen Mobile Application से के लिए ई-पास का ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा उस आवेदन की प्रारंभिक जांच की जाएगी।

आपके आवेदन की पुष्टि एवं प्रारंभिक जांच के बाद यदि आपके आवेदन को स्वीकार किया जाता है तो आवेदक को अपनी ईमेल आईडी पर उसका ई-पास प्राप्त होगा। और यदि किसी कारणवश आपका आवेदन अस्वीकार होता है तो कारण सहित उसकी जानकारी भी आपको आपकी ईमेल पर प्राप्त हो जायेगी।

अपना e-Pass आवेदन करने के लिए आप निचे बताये गए दोनों में से अपनी सुविधानुसार किसी भी एक माध्यम से आवेदन कर सकते है।

आवेदन के लिए राजस्थान सरकार की अधिकारीक Website का लिंक –

Rajasthan sso login
Click Here to Website Registration

आवेदन के लिए राजस्थान पुलिस की अधिकारीक Mobile Application का लिंक –

Rajasthan Lockdown E Pass - Apply Online
Click Here to Mobile Application

Note – Rajasthan Corona Lockdown E Pass के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार जो कि ई-पास प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं, को आवशयक रूप से सबसे पहले सम्बंधित जिले में आधिकारिक रूप से जारी की गयी विज्ञप्ति प्राप्त करके उसमे लिखी हुई सभी पात्रता मानकों और प्रक्रिया की सावधानीपूर्वक जांच कर लेनी चाहिए।

क्योंकि हम यहाँ केवल आवेदन कैसे किया जाये, अपने आवेदन की स्थिति को कैसे पता किया जाये और कहाँ किया जाये आदि विषयों के बारे में बात करेंगे। आपकी पात्रता या E-Pass प्राप्त करने की योग्यता आप अधिकारी रूप से जारी की गयी विज्ञप्ति में जांच सकते है।

Rajasthan Coronavirus Curfew E Pass Website से प्राप्त करने के प्रमुख चरण –

जैसा की मैंने शुरुआत में ही आपको बताया था की ई-पास प्राप्ति के लिए आपको आवेदन करना होगा एवं आवेदन को और ज्यादा सुस्पष्ट करने के लिए मैं आपको कुछ Steps बता रहा हूँ जिनका अनुसरण कर आप Lockdown E-Pass आसानी से प्राप्त कर सकते है।

चरण 1: सबसे पहले आपको ई-कर्फ्यू पास/लॉकडाउन ई-पास की आधिकारिक वेबसाइट यानी – https://epass.rajasthan.gov.in/login पर जाना होगा। जैसा की पूर्व में भी बताया गया है।

चरण 2: उसके बाद यदि आपके पास अपना SSO ID और Password है तो वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए आगे बढ़ें।

चरण 3: अन्यथा आपको “एसएसओ आईडी प्राप्त करें (Get SSO ID)” पर क्लिक करना होगा।

चरण 4: इसके पश्चात् ये पेज स्वतः ही आपको एक https://sso.rajasthan.gov.in/signin पेज पर ले आएगा।

स्टेप 5: जिसके बाद आपके पास चार विकल्प होते हैं जैसे जन-आधार, भामाशाह, फेसबुक और गूगल।

चरण 6: यदि आपके पास जन आधार है तो आप इसे इनपुट कर सकते हैं, और यदि आपके पास भामाशाह आईडी कार्ड है तो आप इसे भी इनपुट कर सकते हैं।

चरण 7: इसके अलावा आप अपने Google और Facebook खाते का उपयोग करके भी साइन इन कर सकते है।

चरण 8: फिर आप अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर सकते हैं।

चरण 9: अब जबकी आपकी SSO ID बन गयी है तो अब आप आवेदन करने के लिये प्रक्रिया की शुरुआत नए सिरे से कर सकते है।

चरण 9: अपनी SSO ID में Log In होने के बाद अब लॉक डाउन ई-पास के आवेदन के लिए आप अपने अनुरोध को दर्ज करवा सकते है। एवं आवेदन प्रपत्र में मांगी गयी सभी जानकारी भरकर आपको केवल अपना आवेदन जमा (Submit) करना है। एवं आपके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है या नहीं इसकी जानकारी आपके प्रपत्र की प्रारंभिक जांच के बाद आपको आपकी ईमेल पर विभाग द्वारा भेज दी जाएगी।

RajCop Citizen Mobile Application द्वारा Lockdown E Pass से प्राप्त करने के प्रमुख चरण –

चरण 1: Lock Down E-Pass प्राप्त करने के लिए आपको सर्वप्रथम Google Play Store या Apple Store से RajCop Citizen मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) Download करनी पड़ेगी। जिसका सीधा लिंक ऊपर भी दिया गया है या Mobile Application Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

चरण 2: RajCop Citizen मोबाइल एप्लीकेशन ले लेने के बाद उस पर अपने SSO ID के माध्यम से लोग इन करें एवं Lock Down Pass विकल्प का चयन करें एवं उसके बाद मांगी गयी समस्त जानकारी भरें एवं सम्बंधित दस्तावेज़ संलग्न करें। एवं Submit (जमा) करे।

इस प्रकार आप अपना Lock Down E Pass के लिए आवेदन कर चुके है अतः अब सिर्फ इंतज़ार कीजिये प्राथमिक जांच के उपरांत विभाग आपको सूचित करेगा।

Rajasthan E Pass Status – राजस्थान ई पास की स्थिति पता करना –

चरण 1: सबसे पहले ई-पास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी Rajasthan Single Sign On (45)

चरण 2: लॉगिन पेज पर अपनी SSO ID और Password दर्ज करें।

चरण 3: तत्पश्चात डाउनलोड ई-पास पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

चरण 4: अब यदि आपका ई-पास को Accept हो गया है तो आप यहाँ से अपना ई-पास डाउनलोड भी कर सकते है और यदि आपका पास Reject हो गया है तो यहाँ आप उसके अस्वीकृत होने का कारण देख सकते है।

Lock Down E Pass ई-पास राजस्थान ईमित्र ऐप और पोर्टल के माध्यम से –

उम्मीदवार eMitra पोर्टल https://emitraapp.rajasthan.gov.in पर भी ऑनलाइन जा सकते हैं। ेमित्र पोर्टल पर Log In होने के पश्चात्फि eMitra पोस्टल पर लिखे हुए E-Pass के माध्यम से आवेदन करना है। अतः सर्वप्रथम E-Pass पर Click करना है एवं तत्पश्चात मांगी गयी समस्त जानकारी सावधानी पूर्वक भर कर पुनः एक बार फिर से चेक करके Submit कर देना है। एक बार जब आप अपना आवेदन जमा कर देते हैं तो आप उसकी स्थिति https://emitraapp.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

Lock Down ई-पास बनवाने वाले इन हेल्पलाइन 18001806127 और 181 की सहायता भी ले सकते है।

Rajasthan E Pass Online (राजस्थान ई-पास ऑनलाइन) –

संबंधित राज्य/क्षेत्र की वेबसाइट पर जाएं।

‘ई-पास Apply करें’ वाले बटन का चयन कर दबाएं और चाही गयी समस्त पूर्ण एवं सत्य जानकारी के साथ ई पास फॉर्म भरें: नाम, मोबाइल नंबर, सरकारी आईडी, वाहन पंजीकरण रेंज (आरसी बुक), जिला और शहर का नाम

आवश्यक फ़ाइलें, यदि कोई हो, अपलोड करें और सबमिट करें।

ई-पास के स्वीकृत हो जाने पर, आपको विभाग की तरफ से सूचित किया जायेगा।

आपको ई पास का एक प्रिंट-आउट अपने पास रखना चाहिए ताकि स्थानीय अधिकारीयों द्वारा मांगे जाने या पूछताछ करने वाली पुलिस और विभिन्न अधिकारीयों को कॉपी प्रदर्शित कर सकते हैं।

ध्यान रहे ई-पास का आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास यात्रा के लिए एक ठोस कारण होना चाहिए। इसके अलावा, जो लोग दूसरे राज्यों से राजस्थान की यात्रा करते हैं, उन्हें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा और 14 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से संगरोध (Quarantine) व्यवस्था से गुजरना होगा। यदि किसी भी व्यक्ति को अन्य राज्य की सीमाओं या और पड़ोसी राज्यों में जाने की आवश्यकता होती है। तो उसके पास उस संबंधित राज्य से अनुमोदित ई-पास की आवश्यकता होगी।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए काम आने वाले तत्वों का विवरण –

• मोबाइल (Mobile)

• आधार कार्ड (Aadhar Card)

• फेसबुक (वैकल्पिक) (Facebook Account)

• गूगल खाता (वैकल्पिक) (Google Account)

• जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card)

• भामाशाह आईडी कार्ड (Bhama Shah Card)

राजस्थान ई पास (Rajasthan ePass) का उद्देश्य और लाभ –

महत्वपूर्ण कार्यों दूध/केमिस्ट किराना आदि कार्यों के मालिकों के लिए ई-पास की व्यवस्था की गई है। ई-पास के माध्यम से, प्रदाता कंपनियां बिना किसी रुकावट के आम जान के लिए बड़े महत्वपूर्ण कार्यों को करने में सक्षम हो सकती हैं। जब आप आपातकालीन कार्य के दौरान यात्रा करते हैं तो ऐसी परिस्थिति में ई-पास आपके लिए बड़े सहायक सिद्ध होते है।

राजस्थान कर्फ्यू ई-पास के लिए आवश्यक कार्यों की सूची –

• बिजली

• पानी

• कूरियर

• पुलिस

• मीडिया

• वेब सेवाएं

• दूरसंचार

• आग (अग्निक्षमन)

• भोजन आपूर्ति

• डाक सेवाएं

• बैंक/एटीएम

• चिकित्सा उपचार

• सरकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता (डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा कर्मचारी)

• आवश्यक वस्तुओं का वितरण

• आवश्यक वस्तुओं का निर्माण

• चिकित्सा आपातकाल परिवहन

• कानून और व्यवस्था और मजिस्ट्रियल कार्यालय

• अन्य जो प्रकृति में बहुत अत्यावश्यक हो सकते हैं

ePass Rajasthan Helpline (राजस्थान ई पास हेतु सहायता केंद्र) –

वैसे तो मैंने आपको ई-पास सम्बंधित हर बात से अवगत करने की कोशिश की है एवं बहुत ही विस्तृत रूप से Rajasthan में E Pass बनाने की प्रक्रिया को बताने एवं समझने का प्रयास किया है किन्तु फिर भी यदि आपके मन में कुछ सवाल हो तो आप राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित सहायता केंद्र पर संपर्क कर सकते है। – 0141-2225624

निष्कर्ष –

कोविड -19 की इस महामारी जो कि एक बहुत ही घातक और अत्यधिक रूप से संक्रमित कर देने वाली बिमारी है। सरकार द्वारा वास्तव में आम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा के उद्देश्य से कुछ प्रतिबंध लगाये जाने चाहिए लेकिन वहीँ किसी भी संकट की स्थिति में आने-जाने के लिए नागरिक के पास ई-पास होना चाहिए।

इसलिए आप इन ई-पास की मदद से आपातकालीन स्थिति में एक जगह से दूसरी जगह सरलता से आ-जा सकते हैं। हालाँकि, आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप अपने आवेदन में ई-पास के लिए वैध और सही जानकारी प्रदान करें।

अधिक COVID मामलों वाले स्थानों से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लिकेशन रखना भी उचित है। हालांकि मेरी तो आपको व्यक्तिगत सलाह यही है कि जब तक बहुत ही ज़रूरी न हो आप अपने घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें।

यहाँ मैंने आपको E Pass Apply करने की सम्पूर्ण जानकारी तो बता ही दी है किन्तु साथ ही साथ मैं आपको एक Step By Step Guide, हर Step को Screenshot के माध्यम से बड़े ही आसान तरीके से समझाने के लिए एक भी उपलब्ध करवा रहा हूँ। जिसको आप नीचे दिए गए बटनों के माध्यम से ऑनलाइन (Online) देख भी सकते है या ज़रूरत के अनुसार डाउनलोड (Download) भी कर सकते है।